चेतावनीः दी गई जानकारी शारीरिक हिंसा औरयौन हिंसा के बारे में जानकारी है, जो कुछ पाठकों को परेशान और विचलित कर सकती है।
बलात्कार के इरादे से जब कई लोग/लोगों का समूह किसी महिला के साथ रेप करता है, तो यह सामूहिक बलात्कार कहलाता है। सामूहिक बलात्कार के मामले में, समूह का हर एक व्यक्ति अपराध का दोषी होता है।1
बलात्कार के अपराधी को 20 साल की कठोर कैद से लेकर उम्रकैद और जुर्माना की सज़ा है।2
अगर सर्वाइवर 18 साल से कम उम्र की है, तो अपराधी को उम्रकैद के साथ-साथ जुर्माना या मौत की सजा भी दी जा सकती है।
इसके अलावा, अपराधियों को सर्वाइवर के इलाज और पुनर्वास को पूरा करने के लिए उचित जुर्माना देना होगा। यह जुर्माना सर्वाइवर को दिया जाता है।