ट्रिगर वॉर्निंग: निम्नलिखित विषय सूची में ड्रग्स और नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो कुछ पाठकों को विचलित कर सकती है।
अगर किसी अधिकृत पुलिस अधिकारी को यह लगता है कि किसी वाहन या जानवर का इस्तेमाल नारकोटिक दवाओं, साइकोट्रोपिक या नियंत्रित पदार्थों के परिवहन के लिए किया जा रहा है, तो उसके पास ऐसे वाहन या जानवर को रोकने और उसके आधार पर तलाशी लेने का अधिकार है। इसको रोकना कानून के दायरे में आता है, जिसमें यदि जरूरी हो तो वाहन या जानवर पर फायरिंग भी की जा सकती है। अगर पुलिस अधिकारी को लगता है कि तलाशी लेना जरूरी है तो वह विमान को लैंड कराने के लिए बाध्य भी कर सकता है।