कभी-कभी, आपका व्यक्तिगत सामान जैसे आपका फोन, महंगे गैजेट्स, बैग, वॉलेट आदि चोरी हो सकते हैं। यह कानून के तहत एक अपराध है, और चोर को 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने के साथ दंडित किया जा सकता है।
इसके अलावा, यदि चोरी के दौरान घर में तोड़-फोड़ जैसी अन्य चीजें होती हैं, तो इसके लिए अलग-अलग दंड लागू होंगे।
यदि आपका कोई निजी सामानचोरी हो गया है, तो शिकायत करने के लिए आप जो कदम उठा सकते हैं, उन्हें समझने के लिए यहां पढ़ें।