किसी और के कब्जे से किसी भी जानवर को चोरी करना चोरी माना जाता है। इसमें कुत्ते, बिल्ली, घोड़े आदि शामिल हैं। उदाहरण के लिए, यदि राम श्याम के कुत्ते को बुलाता है, और कुत्ता राम के पास जाने लगता है, तो इसे चोरी माना जाएगा।
यह 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने के साथ दंडनीय है। यदि आपके जानवर चोरी हो गए हैं, तो शिकायत करने के लिए आप जो कदम उठा सकते हैं, उन्हें समझने के लिए यहां पढ़ें।