आप एक लोक सेवक हैं यदि आप:
• सरकार के लिए काम करते हैं
• आपके वेतन का भुगतान सरकार करती है
• आप जो काम करते हैं वह एक सार्वजनिक कर्तव्य है
आपको एक लोक सेवक तब भी माना जा सकता है यदि आप:
• नगर पालिका या पंचायत जैसे स्थानीय प्राधिकरण के लिए काम कर रहे हैं और वह आपकी तनख्वा का भुगतान कर रहे हैं।
• शैक्षणिक या सांस्कृतिक संस्थानों में कार्यरत हैं जिन्हें केंद्र, राज्य या स्थानीय सरकार (पंचायत की तरह) से पैसा मिलता है।
• कृषि, उद्योग, व्यापार या बैंकिंग में लगी एक सहकारी समिति जिसको धन प्राप्त हो उस में काम करते हैं
- सरकार, या
- सरकार द्वारा पारित कानूनों द्वारा बनाई गई कंपनी, या
- एक कंपनी जो सरकार के स्वामित्व या नियंत्रण में है या जिसे सरकार द्वारा सहायता प्राप्त है,
- या एक कंपनी जिसमें सरकार बहुमत शेयरधारक है।
• यदि आपको निम्नलिखित के द्वारा नियोजित और तनख्वा भुगतान किया जा रहा है:
- केंद्रीय या राज्य कानूनों के तहत स्थापित कंपनी (जैसे, जीवन बीमा निगम),
- या एक कंपनी जो सरकार द्वारा सहायता प्राप्त कर रही है , स्वामित्व या नियंत्रण में है,
- या एक कंपनी जहां सरकार बहुमत शेयरधारक है (जैसे, एयर इंडिया लिमिटेड)।
 परिवार और विवाह
परिवार और विवाह धन और संपत्ति
धन और संपत्ति अपराध और हिंसा
अपराध और हिंसा पुलिस और न्यायालय
पुलिस और न्यायालय काम और रोजगार
काम और रोजगार स्वास्थ्य और पर्यावरण
स्वास्थ्य और पर्यावरण नागरिक अधिकार और संविधान
नागरिक अधिकार और संविधान सरकार और चुनाव
सरकार और चुनाव मीडिया और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
मीडिया और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी गाइड
गाइड वीडियो
वीडियो सार्वजनिक
सार्वजनिक बच्चे
बच्चे महिलाएँ
महिलाएँ LGBTQIA+ समुदाय
LGBTQIA+ समुदाय कर्मचारी
कर्मचारी दिव्यांगजन
दिव्यांगजन अनुसूचित जाति और जनजाति
अनुसूचित जाति और जनजाति बुज़ुर्ग
बुज़ुर्ग अनौपचारिक कार्यकर्ता
अनौपचारिक कार्यकर्ता
 
										
 
										