मातृत्व लाभ का दावा करने के लिए गर्भावस्था, गर्भपात, ट्यूबेक्टमी ऑपरेशन का प्रमाण देना जरूरी है। इन प्रमाण से आप इस तथ्य को साबित कर सकती हैं कि आप गर्भवती हैं, आपका गर्भपात हुआ था, नसबंदी ऑपरेशन हुआ था या बताए गए कारणों से हुई बीमारी का सामना कर रही हैं।
आपका प्रणाम पत्र इनके द्वारा बना होना चाहिएः
- पंजीकृत डाॅक्टर द्वारा
- क्षेत्रीय अस्पताल या कोयला खान कल्याण संगठन के अधीन बनी डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा
- खान बोर्ड का चिकित्सा अधिकारी द्वारा (जहां खदान स्थित है)
जन्म रजिस्टर के प्रमाण पत्र या एक पंजीकृत दाई द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र से भी ये साबित किया जा सकता है। इसके अलावा, एक पंजीकृत दाई द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी गर्भपात साबित करता है। वहीं मृत्यु रजिस्टर का प्रणाम पत्र से महिला की मृत्यु को साबित किया जा सकता है।