यदि आपके द्वारा जारी किया गया चेक बाउंस हो गया है, तो चेक काटने वाले का इरादा मायने नहीं रखता। यह अप्रासंगिक है कि आप अपने चेक को बाउंस करना चाहते हैं या नहीं। भले ही चेक को बिना किसी गलत इरादे या द्वेष के बाउंस किया गया हो, इसे अवैध और कानून के तहत अपराध माना जाता है।
