किसी फार्मासिस्ट के पेशेवर दुराचार के संबंध में किसी भी शिकायत को राज्य फार्मेसी परिषद या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लाया जा सकता है। प्रत्येक राज्य सरकार को एक राज्य फार्मेसी काउंसिल स्थापित करना आवश्यक है। राज्य आपसी समझौते के साथ संयुक्त राज्य परिषद बनाने के लिए भी स्वतंत्र हैं। भारत में सभी राज्य फार्मेसी काउंसिल की सूची यहां दी गई है।
शिकायत करने की प्रक्रिया
पंजीकृत फार्मासिस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे संबंधित कानून राज्यों में निर्धारित किए जाते हैं और केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में आपको अपनी शिकायत राज्य फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार को लिखित रूप से प्रस्तुत करनी होती है और इसके साथ-साथ आपको शिकायत का आधार भी बताना होता ही।
आम तौर पर, शिकायत में शिकायतकर्ता का विवरण और पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि शिकायत में अनाम शिकायतों का प्रावधान नहीं है। यदि शिकायत में कोई भी जानकारी शिकायतकर्ता के व्यक्तिगत ज्ञान के भीतर नहीं है, तो ऐसी सूचना का स्रोत और
शिकायतकर्ता ऐसा क्यों मानता है और यह किन कारणों से सच है, यह सब स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए।
फार्मासिस्ट को दंड देना
शिकायत प्राप्त होने के बाद, उपयुक्त फार्मेसी काउंसिल व्यवसायी की सुनवाई करेगी। यदि वे दोषी पाए जाते हैं, तो काउंसिल उन्हें दंडित करेगी।
सजा काउंसिल द्वारा निर्धारित की जाती है और वह पूरी तरह से या एक निश्चित अवधि के लिए संबंधित रजिस्टर से व्यवसायी के नाम को हटाने का आदेश भी दे सकती है। इसका मतलब है कि फार्मासिस्ट उस अवधि के लिए अभ्यास नहीं कर पाएगा।
AMIT Kumar Gupta
June 27, 2024
श्रीमान जी आपको अवगत कराना है कि कस्बा रुदौली जिला अयोध्या में रफ़ी क्लीनिक पर अवैध तरीके से मरीज के साथ धन उगाही किया जा रहा और एक्सपायर दवा भी बेचने का काम करते है मै स्वयं इसका भुक्तभोगी हूं कृपया इसकी जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
क्लीनिक का पता रफ़ी क्लीनिक कस्बा कटरा रूदौली जिला अयोध्या
Rakesh
November 12, 2024
श्रीमान जी आपको अवगत कराना है कि कस्बा sirohi gaoh me jo sirohi se rohd bejopur Gaya he us per he es ka क्लीनिक He jo Medical tha us per seel lag gaye thi parnthu is waseem ne us hi time us medical ke barabar he dusari dukhan khol le he our apne gar per bhi elahj kar reha he ye es ke madical me gahr kanuni davahi bhi meli thi jo es ka madical seel Kara tha per es ko arrest police ne nahi Keya abhi tak sir mari koye bhi karvahi nahi ho rahi he पर अवैध तरीके से मरीज के साथ धन उगाही किया जा रहा और एक्सपायर दवा भी बेचने का काम करते है मै स्वयं इसका भुक्तभोगी हूं कृपया इसकी जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
क्लीनिक का पता sirohi se rohd bejopur Gaya he us per he sirohi ke Adde per he sirohi क्लीनिक कस्ब sirohi tahsil badkha jila Faridabad Hariyana
Shayamu verma
December 8, 2024
Dr. Ram Shankar Verma ke pass mein kharab dawai ki vikreta hai Nahin Uske pass licence na Uske pass koi degree hai daw Ram Shankar Verma Rahane wale Mankapur Jila Gonda majhariya
Md. Shahabuddin
November 9, 2024
श्रीमान, आप को अवगत कराना चाहता हूं कि मधेपुरा शहर थाना वो जिला मधेपुरा बिहार के मस्जिद चौक मेन रोड स्थित हिन्दुस्तान मेडिकल स्टोर में नकली दवा बेची जाती है। स्टोर के मालिक सफीक आलम ने कई आशा कर्मी को कमीशन देकर गांव देहात से गर्भवती महिलाओं को दवाईयां अपने यहां से पटा रखा है।200र का नकली दवा 1000र में खुलेआम बेच रहा है। कार्यवाही करें