Sep 6, 2022
बॉलीवुड और स्टाकिंग के कानून
Nyaaya
यदि कोई व्यक्ति बार-बार आपका पीछा करता है, आपसे संपर्क करता है,आपकी अरुचि के बावजूद या आपकी सहमति के बिना आपकी निगरानी करता है इसे पीछा करना यानी स्टॉकिंग का अपराध माना जाता है। स्टॉकिंगएक ऐसा शब्द है जो एक आदमी द्वारा की जाने वाली कई गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो मिलकर किसी महिला के जीवन में बाधा डाल सकती हैं। शारीरिक रूप से या फोन पर या ऑनलाइन भी पीछा किया जा सकता है। आइए देखें कि कैसे बॉलीवुड की 2 फिल्में भारत में स्टॉकिंग को बढ़ा चढ़ाकर दिखाती हैं!
रांझणा
रांझणा की कहानी बनारस शहर के कुंदन (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही जोया (सोनम कपूर) के प्यार में पागल है। जोया के लाखों इनकारों के बावजूद, कुंदन पूरी फिल्म में उसे मनाने कि कोशिश करता है- ब्लैकमेल से लेकर बल प्रयोग तक कई तरीकों से ~ जब तक कि उसके बचकाने व्यवहार के वजह से गंभीर परिणाम नहीं निकलते।
टॉयलेट : एक प्रेम कथा
स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में एक सटीक स्टॉकिंग वाला गाना” है। ‘हंस मत पगली’ गाने में अक्षय कुमार एक परेशान भूमि पेडनेकर का मोटरसाइकिल पर पीछा कर रहे हैं और छुप-छुप कर उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं।