नर्सिंग ब्रेक
अगर आप डिलीवरी के बाद काम पर लौटती हैं, तो आप हर दिन 15 मिनट के 2 ब्रेक ले सकती हैं। आप बच्चे की देखभाल कर सकती हैं और बच्चे के 15 महीने का होने तक ये नर्सिंग ब्रेक ले सकती हैं।
क्रेच सुविधा
50 या उससे ज्यादा कर्मचारियों वाली हर कम्पनी में क्रेच की सुविधा होनी चाहिए। इस कानून के अनुसार, आप एक दिन में 4 बार क्रेच में जा सकती हैं। आप 5-15 मिनट का एक्स्ट्रा समय ले सकती हैं। इसमें इन जगहों में आना -जाना भी शामिल हैः
- क्रेच (एक ऐसी जगह जहां दिन के समय छोटे बच्चों की देखभाल की जाती है) या
- कोई दूसरी जगह जहां बच्चों की देखभाल की जा रही हो।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने क्रेच बनाने और चलाने के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं, जिन का पालन करना जरूरी हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि हर 30 बच्चों के लिए एक क्रेच होना चाहिए, जिसे 6 महीने से 6 साल की उम्र के बीच किसी भी कर्मचारी के बच्चे की देखभाल होनी चाहिए। क्रेच की जगह कार्यस्थल में या कार्यस्थल से 500 मीटर के अन्दर होनी चाहिए।