सर्विस वोटर के लिए प्रॉक्सी वोटिंग क्या है?

आखिरी अपडेट Sep 24, 2024

अगर आप नीचे बताई दो श्रेणियों में से किसी एक के सर्विस वोटर हैं, तो आपको अपने स्थायी (घर) निर्वाचन क्षेत्र में प्रॉक्सी के माध्यम से वोट करने का विकल्प मिलता है:

  • सशस्त्र बलों के सदस्य यानी थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सदस्य हैं
  • असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जनरल इंजीनियरिंग रिजर्व बल और सीमा सड़क विकास बोर्ड के तहत सीमा सड़क संगठन के सदस्य हैं

अगर आप प्रॉक्सी वोटिंग के विकल्प को चुनते हैं, तो आप वर्गीकृत सेवा मतदाता (classified service voter) कहलाए जाते हैं।

यह विकल्प राज्य के सशस्त्र पुलिस बलों या विदेश में सेवारत सरकारी अधिकारियों और राजनयिकों के लिए नहीं है। आप अपने स्थायी निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने प्रॉक्सी के रूप में नियुक्त कर सकते हैं, अगर:

  • वह व्यक्ति उस निर्वाचन क्षेत्र में कुछ समय से रह रहा हो और भारत का नागरिक हो
  • 18 साल या उससे ज्यादा हो
  • उस निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में वोटर के रूप में पंजीकरण करने पर प्रतिबंधित नहीं हों

प्रॉक्सी कैसे नियुक्त करें:

अपनी यूनिट, जहाज या प्रतिष्ठान के कमांडिंग ऑफिसर के सामने भरे हुए फॉर्म 13F पर हस्ताक्षर करें। इसके बाद फाॅर्म को उस व्यक्ति को भेजें जिसे आप प्रॉक्सी नियुक्त कर रहे हैं। प्रॉक्सी को नोटरी या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के सामने फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे और इसे आपके निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को देना होगा। अगर आप अपने स्थायी निर्वाचन क्षेत्र में हैं, तो आप और आपका प्रॉक्सी दोनों नोटरी या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष फॉर्म 13F पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

आप प्रॉक्सी के माध्यम से मतदान तब तक कर सकते हैं, जब तक आप सर्विस वोटर हैं। रिटायरमेंट के बाद आप सर्विस वोटर नहीं रहते हैं।

एक बार प्राॅक्सी बन जाने के बाद, वह आपका प्राॅक्सी बना रहता है। उसकी मृत्यु होने या आप उनकी नियुक्ति रद्द करके पर वह आपका प्राॅक्सी नहीं रहता है। अगर आप पोस्टल बैलेट माध्यम से वोट करने के लिए इसे रद्द करना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म 13जी भरना होगा। और फिर इसे अपने रिटर्निंग अधिकारी को भेजना होगा। जैसे ही रिटर्निंग अधिकारी को भरा हुआ यह फॉर्म मिल जाएगा, वह प्रॉक्सी विकल्प रद्द कर दिया जाएगा।

प्रॉक्सी के माध्यम से मतदान कैसे करें?

आपका प्रॉक्सी आम वोटर के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर आपका वोट डालेगा। आपका प्राॅक्सी दो वोट यानी एक अपने नाम पर और दूसरा आपका प्राॅक्सी वोट डालेगा। प्रॉक्सी आपके लिए जो वोट डालेगा, उसके लिए बाएं हाथ की बीच की उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

इस सबके बावजूद, शिकायत का समाधान न होने पर, आप उपभोक्ता मंचों से संपर्क हेतु किसी वकील की मदद ले सकते हैं।

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए दंड

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दंडित करने की शक्ति केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के पास होती है।

ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंकों की जिम्मेदारी

बैंकों को अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के लिए अनिवार्य रूप से एसएमएस अलर्ट के लिए पंजीकरण करने के लिए कहना चाहिए।

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के खिलाफ उपभोक्ता शिकायतें

खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदे गए डिजिटल और अन्य उत्पादों से जुड़े अनुचित व्यापार व्‍यवहारों के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं।