एक मकान या फ्लैट को किराए पर लेने में कई प्रक्रियाएं और कार्यविधियां शामिल हैं। यदि आप इन प्रक्रियाओं और कार्यविधियों से अवगत नहीं हैं, तो आप से कोई गलत लाभ उठा सकता है। मकान किराए पर लेते समय अपनी सुरक्षा के लिए कृपया निम्नलिखित बातों को जान लें:
- मकान कैसे ढूढ़ें
- अपना करार तय करना
- लिखित एग्रीमेन्ट पर हस्ताक्षर करना
- करार का पंजीकरण कराना या उस पर नोटरी से हस्ताक्षर करवाना
- करार के सम्बन्ध में स्टॉम्प ड्यूटी का भुगतान करना
- किराये का भुगतान करना
- पुलिस से सत्यापन कराना