संविधान फेलो
संविधान फेलोशिप एक साल की सशुल्क फेलोशिप है जो बिहार के स्थानीय वकीलों के लिए है, जिसका उद्देश्य लोगों को न्याय प्राप्त करने में मदद करना है। हमारे फेलो से मिलें, जो जिला स्तर के वकील हैं और जिनके पास मुकदमेबाजी का अनुभव है, साथ ही कानूनी जागरूकता कार्य में रुचि और प्रतिबद्धता है।