यशस्विनी बसु
आउटरीच लीड
यशस्विनी न्याय की आउटरीच लीड के रूप में काम करती हैं। उसकी प्राथमिक जिम्मेदारियों में न्याय के बाहरी संचार और आउटरीच अभियानों का प्रबंधन शामिल है। वह सामुदायिक जुड़ाव और साझेदारी बनाने पर भी काम करती है। उन्होंने 2014 में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और SOAS, लंदन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय और तुलनात्मक कानून में स्नातकोत्तर किया। न्याय में शामिल होने से पहले, यशस्विनी ने इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन और आईप्रोबोनो जैसे मानवाधिकारों की वकालत के केंद्रों में काम किया। उन्होंने 2017 में विधि के दिल्ली कार्यालय में एक सहयोगी साथी के रूप में भी काम किया था।