सहमति क्या है?

आखिरी अपडेट Oct 24, 2022

किसी व्यक्ति द्वारा यौन क्रिया में अपनी मर्जी और साफतौर पर समझ कर इकरार करना सहमति है। महिला को यह समझना चाहिए कि वह किस बात के लिए सहमत है और यदि वह यौन क्रिया के लिए सहमत होती है तो उसके परिणाम क्या होंगे। यहां तक ​​​​कि अगर वह शारीरिक रूप से सम्भोग का विरोध नहीं करती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने यौन गतिविधि के लिए सहमति दी है।

निम्नलिखित परिस्थितियों में, किसी आदमी को बलात्कारी तब भी माना जाता है जब वह किसी दूसरे आदमी को किसी का बलात्कार करने के लिए कहें, भले ही महिला ने अपनी सहमति दे दी हो:

• यदि उसकी सहमति उसे चोट पहुँचाने की धमकी देकर या उसके जीवन या अपने प्रियजनों के जीवन के लिए भय देकर जबरन प्राप्त की गई हो।

• यदि पुरुष जानता है कि वह उस महिला का पति नहीं है, और उसने अपनी सहमति केवल इसलिए दी है क्योंकि वह सोचती है कि वह पुरुष उसका पति है।

• यदि महिला मन की अस्वस्थता या नशे के कारण या पुरुष द्वारा दिए गए किसी हानिकारक पदार्थ के कारण क्रिया के प्रकृति और परिणामों को समझने में असमर्थ होते हुए अपनी सहमति देती है।

• यदि महिला की आयु अठारह वर्ष से कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

सर्वाइवर्स के लिए मेडिको-लीगल गाइड

यह गाइड आपकी कैसे मदद कर सकती है? न्याया की मेडिको-लीगल एक्जामिनेशन पर तैयार, यह गाइड यौन उत्पीड़न के सर्वाइवर (यानी पीड़ित महिला ) को इस जांच प्रकिया को समझाने में मदद करती है। यह  गाइड सर्वाइवर को कुछ ऐसी चीजों की भी जानकारी देती है, जिन्हें इस वक्त ध्यान में रखना जरूरी होता है।  […]
Crimes and Violence

ईसाई कानून के तहत विवाह करने की विभिन्न प्रक्रियाएं क्या हैं?

विवाह करने वाले पक्षों में से एक नाबालिग है, तो उन्हें विवाह करने के लिए अपने पिता की सहमति की आवश्यकता होगी।

चोरी क्या है?

जब कोई व्यक्ति बैमानी के इरादे से आपकी अनुमति के बिना आपकी संपत्ति ले लेता है तो उसे चोरी कहते हैं। चोरी भारत में एक अपराध है और ऐसा करने वाले व्यक्ति को 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। चोरी एक संज्ञेय (कोग्निजेबल) और गैर-जमानती अपराध है। निम्न […]
Crimes and Violence

LGBTQ+ व्यक्तियों के लिंग सकारात्मक चिकित्सा (जेंडर अफर्मेटिव थेरेपी) और सुधारात्मक शल्य चिकित्सा (करेक्टिव सर्जरी) के लिए सहमति

जब आप लिंग सकारात्मक चिकित्सा (जेंडर अफर्मेटिव थेरेपी) और सुधारात्मक शल्य चिकित्सा (करेक्टिव सर्जरी) सहित किसी भी शल्य चिकित्सा के लिए जाते हैं, तो याद रखें कि यह शल्य चिकित्सा आपकी लिखित सहमति के बिना नहीं किया जा सकता है

सेक्सुअल फ़ेव़र या डिमांड क्या है?

यदि कोई पुरूष किसी महिला से उनकी सहमति के बिना यौन संबंध बनाने की मांग करता है या सेक्सुअल डिमांड रखता है, तो ऐसा करना एक अपराध है।
Crimes and Violence

स्टाकिंग क्या है?

'स्टाकिंग' किसी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली कई गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है, जिसे करने पर पीड़िता का जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
Crimes and Violence