यदि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के रूप में आपकी पहचान के कारण आपके खिलाफ कोई अपराध किया गया है, तो आप तत्काल राहत पाने के लिए इनमें से किसी भी स्थान पर संपर्क कर सकते हैं:
पुलिस
आप या तो 100 पर कॉल कर सकते हैं या घटना की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जा सकते हैं। पुलिस आपके विवरण को नोट कर लेगी और यदि आवश्यक हो तो आपको तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आपके स्थान पर पहुंचेंगी। वे आपकी जानकारी और घटना के विवरण को एक एफआईआर में लिखेंगे और आपको इसकी एक प्रति निःशुल्क प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अनुसूचित जातियों के हितों की जांच और निगरानी करने के लिए संविधान के तहत गठित एक निकाय है। उनके पास उन मामलों में विशिष्ट शिकायतों की जांच करने का अधिकार भी है जहां अनुसूचित जाति के लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं। आप या तो उनकी टोल फ्री हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 345
वेबसाइट: http://ncsc.nic.in/
ईमेल: ncsccomplaints@gmail.com
राज्य आयोगों के संपर्क विवरण: http://ncsc.nic.in/contactus
अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय आयोग
नसीएससी की तरह अनुसूचित जनजातियों के लिए भी एक राष्ट्रीय आयोग मौजूद है। उनके पास अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के लिए दर्ज शिकायतों की जांच करने का अधिकार है।
वेबसाइट: https://ncst.nic.in/
राष्ट्रीय आयोग के साथ-साथ इसके क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए संपर्क जानकारी यहां पाई जा सकती है: https://ncst.nic.in/content/contact-us