आपको शारीरिक कष्ट या उत्पीड़न की धमकियों से ऑनलाइन डराया जा सकता है, और इसे अपराध माना जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई आपको फेसबुक पर मैसेज करता है कि वो आपको मारेगा, तो यह शारीरिक कष्ट की धमकी माना जायेगा। आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
कानूनी शब्दों में, इसे आपराधिक धमकी कहा जाता है, और इसके लिए दो वर्ष तक की जेल या जुर्माना या दोनों ही सज़ा का प्रावधान है 1)।
अधिक जानकारी के लिए इस सरकारी संसाधन को पढ़ें