ट्रिगर वॉर्निंग: निम्नलिखित विषय सूची में ड्रग्स और नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो कुछ पाठकों को विचलित कर सकती है।
मॉर्फिन, अफीम से बनने वाली दवा है। उचित सरकारी लाइसेंस के बिना मॉर्फिन का निर्माण, इस पर नियंत्रण रखना, परिवहन, आयात, निर्यात, बिक्री, खरीद और इसका इस्तेमाल करना अवैध है। इनमें से किसी भी गतिविधि को करने की सजा शामिल मॉर्फिन की मात्रा के लिए आनुपातिक है न कि गतिविधि के प्रकार के लिए।
• छोटी मात्रा (5 ग्राम)-1 साल तक की जेल और/या 10,000 रुपये तक का जुर्माना
• 5 ग्राम से 250 ग्राम-10 साल तक की जेल और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना
• व्यावसायिक मात्रा (250 ग्राम)-10 से 20 साल के बीच जेल की अवधि और 1 लाख से 2 लाख रुपये के बीच जुर्माना। कोर्ट 2 लाख से ज्यादा जुर्माना भी लगा सकती है।