जब आपको गिरफ्तार किया जाता है, तो आपको अपनी लिंग पहचान या अपने यौन अभिविन्यास की परवाह किए बिना जमानत के लिए आवेदन करना चाहिए। आपका यह अधिकार उस अपराध पर निर्भर करता है, जिसके लिए आपको गिरफ्तार किया गया है:
जमानती अपराधों के मामलों में
आपको जिस अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है यदि वह एक जमानती अपराध है, तो आपको न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन करना चाहिए और आपको जमानत मिल जाएगी।
गैर-जमानती अपराधों के मामलों में
गैर-जमानती अपराधों के मामलों में, न्यायालय के विवेक पर आपको जमानत दी जा सकती है, और आपको यह केवल विशिष्ट परिस्थितियों में ही दी जाएगी। इस तरह के मामलों में, न्यायालय आपसे उच्चतर जमानत राशि की मांग एक बांड के रूप में कर सकता है।