मुबारत
आप और आपके पति या पत्नी दोनों निकाह को समाप्त कर सकते हैं और एक दूसरे को तलाक दे सकते हैं यदि आप दोनों निकाह में जारी नहीं रहना चाहते हैं और आप सभी वैवाहिक दायित्वों को समाप्त कर सकते हैं।
तलाक के इस रूप में जो आवश्यक है वह यह है कि आप और आपके पति या पत्नी दोनों को निकाह समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए। तलाक के इस रूप को मुबारत के नाम से जाना जाता है।
‘मुबारत’ शब्द का अर्थ है ‘एक दूसरे को परस्पर मुक्त करना’। आपसी तलाक ‘मुबारत’ के रूप में होता है जब:
• पति और पत्नी दोनों निकाह खत्म करने की सहमति देते हैं
• आपको (पति) एक बार ‘तलाक’ कहना होगा
• तलाक के इस रूप को रद्द नहीं किया जा सकता है।
निकाह को खत्म करने के लिए आपसी निर्णय लेने के बाद तलाक का यह रूप इस्तेमाल किया जाता है।
यदि आप और आपका जीवनसाथी निकाह को समाप्त करने का निर्णय लेते हैं, तो इसका मतलब है कि कुछ कर्तव्यों का पालन करना होगा जैसे:
• आपकी पत्नी को तलाक के बाद इद्दत की अवधि का पालन करना होगा।
• इस अवधि के दौरान आपकी पत्नी और बच्चों दोनों को भरण-पोषण मिल सकता है।
अगर आपने अपनी पत्नी को इस तरीके से तलाक दे दिया है, तो आप उससे दोबारा निकाह नहीं कर सकते, जब तक कि कुछ शर्तों का पालन नहीं किया जाता है।