इस्लामी निकाह में पति द्वारा तलाक की मांग

आखिरी अपडेट Nov 6, 2022

इस्लामी निकाह में एक पुरुष होने के तहत , आप निकाह के अनुबंध को समाप्त करके अपनी पत्नी को आसानी से तलाक दे सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आपको अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े, क्योंकि, आपके पास इस्लाम के तहत निर्धारित विभिन्न तरीकों के माध्यम से निकाह के अनुबंध को समाप्त करने के कई विकल्प हैं।

चूंकि आपका निकाह एक अनुबंध है, इसलिए आप चुनाव के आधार पर अपने निकाह को समाप्त कर सकते हैं। इस्लाम में कोई तलाक दोष नहीं है। अर्थात्, अन्य धर्मों में तलाक के विपरीत, आपको अपने पति या पत्नी द्वारा क्रूरता, व्यभिचार या किसी कभी न ठीक होने वाली बीमारी के कारण किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने की आवश्यकता नहीं है, जिससे आप अपना निकाह समाप्त करना चाहें।

निम्नलिखित उपाय करके पति आप अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है :

तलाक-ए-अहसन 

प्रथम चरण 

तुहर की अवधि के दौरान, तलाक के अहसन रूप में, आपको केवल एक बार ‘तलाक’ कहना होगा।

चरण 2

आप इद्दत की अवधि के दौरान इस ‘तलाक’ को वापस ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप ‘मैंने तुम्हें बनाए रखा है’ या ‘मैं अपना तलाक वापस लेता हूं’ या अपनी पत्नी के साथ यौन संबंध रखने के कार्य से अपना तलाक रद्द कर सकता हैं। यदि आप इद्दत की अवधि समाप्त होने से पहले अपना तलाक वापस नहीं ले सकते हैं तो तलाक हो जाता है और यह अपरिवर्तनीय है। एक बार तलाक हो जाने के बाद आपको अपनी पत्नी और बच्चे दोनों की भलाई के लिए गुजारा भत्ता देना होगा।

तलाक ए-हसन 

तलाक ए-हसन रूप में, पति को तुहर में एक क्रम में तीन बार में ‘तलाक’ शब्द कहना पड़ता है।

तुहर

तुहर जिसका अर्थ है, पवित्रता, यह मुस्लिम महिलाओं में उन दिनों को इंगित करता है जब आपकी पत्नी मासिक धर्म में हो। इस समय-अवधी में स्त्री को अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के अनुमति नहीं होती है। आप प्रत्येक तुहर की समय-अवधी के बाद आप अपना तलाक वापिस ले सकते हैं।

तलाक की प्रक्रिया 

प्रथम चरण 

जब आपकी पत्नी का मासिक धर्म समाप्त हो जाए तो आपको तलाक कहना होगा। इस अवधि के दौरान आपको अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने की अनुमति नहीं होती, यदि आप फिर भी संबंध बनाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपने पत्नी को तलाक देने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। आप ऐसा कहकर या लिखकर अपने निर्णय रद कर सकते हैं।

चरण 2

जब आपकी पत्नी अपने मासिक धर्म से गुजरती है तो आपको तलाक बोलने की जरूरत है। इस वक्त भी, आप उसे शब्दों या आचरण के माध्यम से तलाक देने के अपने निर्णय को रद्द कर सकते हैं।

चरण 3

आपकी पत्नी के मासिक धर्म बंद होने के बाद अंतिम बार आपको तलाक कहना होता है। इसे वापस नहीं लिया जा सकता है और अंतिम तलाक का मतलब है कि तलाक अंतिम है। इसके बाद, आपका और आपकी पत्नी का निकाह समाप्त हो जाता है और आप अब तलाक वापस नहीं ले सकते।

तलाक के अहसन और हसन दोनों रूपों का अभ्यास और अनुमोदन सुन्नी और शिया मुसलमानों द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

ग्राहक दायित्व

ग्राहक को किसी तीसरे पक्ष के साथ भुगतान क्रेडेंशियल प्रकट नहीं करना चाहिए। यदि कोई ग्राहक ऐसा करता है तो लापरवाह के कारण देनदारी बढ़ जाएगी।

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं क्या हैं

सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं हैं, जो नागरिकों के लिए आवश्यक सेवाएं होती हैं।

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए दंड

उपभोक्ता अधिकारों के उल्‍लंघन के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दंडित करने की शक्ति केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के पास होती है।

ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंकों की जिम्मेदारी

बैंकों को अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के लिए अनिवार्य रूप से एसएमएस अलर्ट के लिए पंजीकरण करने के लिए कहना चाहिए।