किसी और के वाहन (वाहनों), जैसे स्कूटी, कार, साइकिल आदि को उनकी सहमति के बिना ले जाना चोरी माना जाता है। उदाहरण के लिए, यदि राम ने अपनी कार पार्क की है, और शाम उसे ले जाता है, तो इसे चोरी माना जाएगा।
यह 3 साल तक की जेल और/या जुर्माने के साथ दंडनीय है। यदि आपका वाहन चोरी हो गया है, तो शिकायत करने के लिए आप जो कदम उठा सकते हैं, उसे समझने के लिए यहां पढ़ें।