चेक बाउंस होने के बाद नोटिस

आखिरी अपडेट Aug 11, 2022

चेक जारी करने वाले को दंडित करना

डिमांड नोटिस भेजें

यदि आपके द्वारा भुगतान के लिए प्राप्त किया गया चेक बाउंस हो गया है, तो आपको सबसे पहले चेक जारी करने वाले को बैंक से प्राप्त चेक रिटर्न मेमो के साथ एक नोटिस भेजना होगा कि जो रकम उसे देय था, वह उसका भुगतान करे। इसे डिमांड नोटिस के रूप में जाना जाता है। यह डिमांड नोटिस चेक बाउंस होने के 30 दिनों के भीतर भेजा जाना चाहिए।

चेक काटने वाले को भुगतान करना होगा

खाता धारक को नोटिस प्राप्त करने की तारीख से 15 दिनों के भीतर ही पैसे का भुगतान करना होगा।

मामला दर्ज करना

चेक काटने वाला जवाब देता है और पैसे का भुगतान करता है

ऐसी स्थिति में मामला दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपको आपका पैसा मिल गया है।

चेक काटने वाला जवाब देता है लेकिन पैसे का भुगतान नहीं करता है

जहां चेक काटने वाला जवाब देता है लेकिन पैसे का भुगतान नहीं करता है, तो 15 दिन की अवधि पूरी होने पर, आपके पास अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज करने के लिए 30 दिन का समय हैं।

चेक काटने वाला जवाब नहीं देता है, और पैसे भी नहीं देता है

जब चेक काटने वाला जवाब नहीं देता है और पैसे का भुगतान नहीं करता है, तो 15 दिन की अवधि पूरी होने पर, आपके पास अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज करने के लिए 30 दिन का समय है।

धन की वसूली

एक बार जब आपका चेक बाउंस हो जाता है, तो आपके पास बकाया धन की वसूली के लिए दीवानी (सिविल) मामला दर्ज करने के लिए 3 वर्ष का समय होता है। दीवानी प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया किसी कानूनी पेशेवर से संपर्क करें।

Comments

    Raghvendra Singh

    April 2, 2024

    हमारा चेक 23 फरवरी 2024 को बाउंस हुआ हमने 6 मार्च 2024 को डिमांड नोटिस भेजा दिया है। डिमांड नोट नोटिस 12 मार्च 2024 को इशूंग अथॉरिटी को प्राप्त हो गई ।अब हम कितने दिनों के अंदर केस दर्ज कर सकते हैं । चेक इशूंग अथॉरिटी के द्वारा कोई जवाब नहीं आया है और ना तो अभी तक भुगतान किया गया है। अब हम किस तारीख तक मामले को कोर्ट में ले जा सकते है। कृपा करके रिप्लाई देने की कृपा करें।

    Aasmohmmad

    April 3, 2024

    Sar hamne AEK chek garnded me kisi ko Diya tha aoor wo chek bawoce Kara di hi aoor iski notic hmare paas aa gayi hi tu ham keya kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपके पास कोई कानूनी सवाल है जो आप हमारे वकीलों और वालंटियर छात्रों से पूछना चाहते हैं?

Related Resources

उपभोक्ता शिकायत मंच

उपभोक्ता संरक्षण कानून संबद्ध प्राधिकरणों को निर्दिष्‍ट करता है कि कोई उपभोक्ता-अधिकारों का उल्‍लंघन होने पर उनसे संपर्क कर सकता है।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

इस सबके बावजूद, शिकायत का समाधान न होने पर, आप उपभोक्ता मंचों से संपर्क हेतु किसी वकील की मदद ले सकते हैं।

उपभोक्ता शिकायतों के प्रकार

उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार की उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करने का अधिकार है |

ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंकों की जिम्मेदारी

बैंकों को अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के लिए अनिवार्य रूप से एसएमएस अलर्ट के लिए पंजीकरण करने के लिए कहना चाहिए।

ग्राहक दायित्व

ग्राहक को किसी तीसरे पक्ष के साथ भुगतान क्रेडेंशियल प्रकट नहीं करना चाहिए। यदि कोई ग्राहक ऐसा करता है तो लापरवाह के कारण देनदारी बढ़ जाएगी।

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के खिलाफ उपभोक्ता शिकायतें

खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदे गए डिजिटल और अन्य उत्पादों से जुड़े अनुचित व्यापार व्‍यवहारों के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं।